विश्व भारती विश्वविद्यालय के सात अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के विश्व भारती विश्वविद्यालय दौरे से ठीक पहले विश्वविद्यालय प्रशासन ने सात अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय की मौजूदा स्थिति को लेकर राष्ट्रपति को पत्र लिखने की वजह से अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. जिन सात अध्यापकों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है उनमें सुदीप्त भट्टाचार्य, तथागत चौधरी, कौशिक भट्टाचार्य, अरिंदम चक्रवर्ती, सरथकुमार जेना, समीरन साहा और राजेश केवी शामिल हैं.

खबर है कि राष्ट्रपति को लिखे पत्र में इन अध्यापकों की तरफ से विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर विद्युत चक्रवर्ती की शिकायत की गई है और विश्व भारती के कई वित्तीय भ्रष्टाचारों के मुद्दे की तरफ ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश की गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को शांतिनिकेतन का दौरा करने वाली हैं. इस संदर्भ में फैकल्टी एसोसिएशन के सदस्यों की ओर से अध्यक्ष को पत्र लिखा गया था.

Post a Comment

Previous Post Next Post