विराट कोहली का 40 महीने का इंतजार खत्म, ठोका करियर का 75वां शतक


विराट कोहली के साथ-साथ पूरे हिन्दुस्तान का महीनों का इंतजार खत्म हो गया है. पूरा देश उनके 75वें इंटरनेशनल शतक का इंतजार कर रहा था, जो रविवार को खत्म हो गया. अहमदाबाद में उन्होंने अपने करियर का 75वां शतक ठोक दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथ दिन ये उपलब्धि हासिल की. कोहली का ये 28वां टेस्ट शतक है, जिसका इंतजार हर कोई पिछले 40 महीनों से कर रहा था. दरअसल भारतीय स्टार ने अपना पिछला टेस्ट शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ठोका था. उसके बाद से ही वो रनों के सूखे से जूझ रहे थे.

पिछले 40 महीनों में ये कोहली का पहला टेस्ट शतक है. उन्होंने 241 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए. कोहली ने जैसे ही 139वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लिया, पूरा स्टेडियम जश्न मनाने लगा. कोहली ने भी अपने लॉकेट को चूम कर शतक का जश्न मनाया.

कोहली इसी के साथ क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस टीम के खिलाफ 16 शतक जड़े और उनका ये सफर अभी भी जारी है. 20 शतक के साथ महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं. कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

कोहली इसी के साथ क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस टीम के खिलाफ 16 शतक जड़े और उनका ये सफर अभी भी जारी है. 20 शतक के साथ महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं. कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का ये 8वां टेस्ट शतक है. सचिन तेंदुलकर ने इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा 11 और सुनील गावस्कर ने 8 टेस्ट शतक ठोके. गावस्कर ने कोहली के 24 मैचों के मुकाबले 20 मैचों में 8 शतक जड़ने का कमाल किया था. कोहली ने शुरुआती 25 शतक 184 पारियों में जड़े. इसके अगले 25 शतक उन्होंने 164 पारी और उसके अगले 25 शतक 204 पारियों में ठोके.

Post a Comment

Previous Post Next Post