OSCARS 2023 : बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड आरआरआर के Naatu Naatu को मिला, भारत ने जीते दो ऑस्कर


95वें एकेडमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर्स 2023 संपन्न हो गए हैं. इस साल भारत के लिए काफी अहम रहा. 'आरआरआर' फिल्म का 'नाटू नाटू' सॉन्ग ऑस्कर्स 2023 में ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में मुकाबले में उतरा और पुरस्कार जीता. 'ऑल द ब्रीद्स' फिल्म बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म श्रेणी में नामित हुई लेकिन पुरस्कार नहीं जीत सकी. 'द एलिफेंट व्हिस्पर्रर्स' को बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म में नामांकन मिला है और इसकी डायरेक्टर कार्तिक गॉन्जाल्वेज हैं और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा है. इसने भी ऑस्कर अवॉर्ड में बाजी मारी.
 

दीपिका पादुकोण ऑस्कर समारोह में मंच पर आईं. उन्होंने आरआरआर के नाटू नाटू गाने से सारी दुनिया का परिचय करवाया. इस तरह इस बार तीन श्रेणियों में नामित में से दो में ऑस्कर पुरस्कार भारत को मिले. दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑस्कर समारोह के रेड कार्पेट से तस्वीरें शेयर की हैं. इस मौके पर उन्होंने ब्लैक ऑफ शोल्डर लॉन्ग गाउन पहना था. और साथ ही गले में हीरों का हार और पर्ल ब्रेसलेट-रिंग्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है. दीपिका इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनके लुक ने सभी का दिल जीत लिया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post