तमिलनाडु में उत्तर भारत के श्रमिकों को कोई खतरा नहीं : गणेशन


तमिलनाडु के श्रम कल्याण एवं कौशल विकास मंत्री सीवी गणेशन ने शनिवार को कहा कि राज्य में रह रहे बाहर के श्रमिकों को कोई खतरा नहीं. उन्होंने सोशल मीडिया में श्रमिकों पर हमले के संबंध में वायरल हो रही घटनाओं को खारिज किया है.

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि तमिलनाडु में उत्तर भारत के किसी भी श्रमिक के लिए खतरे की कोई बात नहीं है. वे तमिलनाडु के विकास में बहुत अच्छा योगदान दे रहे हैं. सोशल मीडिया में भ्रामक सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

उन्होंने कहा कि बड़ी औद्योगिक और छोटी औद्योगिक कंपनियां वर्षों से तमिलनाडु में बड़े पैमाने पर निवेश कर रही हैं. इनमें कई राज्यों के श्रमिक शांतिपूर्ण वातावरण में काम कर रहे हैं. उत्तरी राज्य के श्रमिक बड़ी संख्या में पुल निर्माण और मेट्रो रेल सहित विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जुड़े हैं. संबंधित कंपनियां अपने श्रमिकों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post