ममता ने किया एडिनोवायरस संक्रमण से राज्य में अब तक केवल छह मौतें होने का दावा


पश्चिम बंगाल में बच्चों के लिए मौत का पर्याय बन चुके एडिनोवायरस संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को विधानसभा में चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा है कि उनके परिवार में एक बच्चा इस वायरस के संक्रमण की चपेट में है. हालांकि मुख्यमंत्री ने यह नहीं बताया कि उनके परिवार का कौन सा बच्चा संक्रमण की चपेट में है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि राज्य में अब तक एडिनोवायरस की वजह से केवल छह बच्चों की मौत हुई है.

दरअसल आंकड़े बताते हैं कि राज्य में पिछले दो महीने में 93 बच्चों की मौत एडिनो वायरस संक्रमण की वजह से हो चुकी है. खास बात यह है कि राज्य में औसतन रोज ही चार से पांच बच्चों की मौत संक्रमण की वजह से हो रही है. पिछले 10 दिनों में 43 बच्चों ने दम तोड़ा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग दावा करता रहा है कि मरने वाले बच्चों में से अधिकतर कोमोरबिडिटी के शिकार थे इस वजह से जिन बच्चों में एडिनोवायरस संक्रमण होने के बावजूद किसी और रोग के लक्षण मिल रहे हैं उनकी मौत की वजह एडिनो संक्रमण मानने से राज्य सरकार इनकार कर रही है.
Previous Post Next Post
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News