चुनाव के रुझान : नागालैंड में BJP+ की सरकार, त्रिपुरा भी भगवा, मेघालय में संगमा सबसे आगे


पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के चुनाव परिणामों के लिए गिनती का काम जारी है. त्रिपुरा में बीजेपी रुझानों और परिणामों में सबसे बड़ी पार्टी के साथ साथ बहुमत के पार भी है. अभी यह कहा जा सकता है कि त्रिपुरा में बीजेपी सत्ता में वापसी कर रही है. गौरतलब है कि नागालैंड में बीजेपी को एक सीट पर पहले ही जीत मिल चुकी थी. 

बीजेपी के काझेतो किनिमी निर्विरोध अकुलोतो सीट से चुने गए हैं. ये मौजूदा विधायक भी हैं. बता दें कि नागालैंड में BJP और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) गठबंधन ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. NDPP ने 40 सीटों पर जबकि शेष 20 सीटों पर BJP ने किस्मत आज़माई है.

त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने कहा कि चुनाव में जीत जीत है. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए काम किया जाएगा. दोबारा सीएम बनाए जाने के मुद्दे पर कहा कि यह पार्टी तय करेगी. उन्होंने तिपरा मोथा की पार्टी के ट्राइबल मुद्दे की बात पर कहा कि वे जितना संभव होगा हर मुद्दे पर साथ लाने का प्रयास करेंगे.

चुनाव अपडेट के लिए आयोग की वेबसाइट देखें:

Post a Comment

Previous Post Next Post