West Bengal Budget 2023 : ममता सरकार ने पेश किया 3.39 लाख करोड़ का बजट, रोजगार सृजन पर जोर


बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार ने बुधवार को राज्य विधानसभा में अपने तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने तीन लाख 39 हजार 162 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इसके साथ ही उन्होंने सड़कों के निर्माण के लिए नई 'सड़कश्री' योजना की घोषणा की.

इसके लिए तीन हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. वित्त मंत्री ने बताया कि इससे 11 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण होगा. इसके साथ ही युवाओं के लिए अलग से 'भविष्य क्रेडिट कार्ड' योजना की शुरुआत की गई है. इसके तहत 18 से 45 साल के लोगों को पांच लाख रुपये तक का ऋण सरकारी क्रेडिट कार्ड के जरिए उपलब्ध करवाया जाएगा. दो लाख युवाओं को इसका लाभ मिलने वाला है.

इसके साथ ही पिछले तीन दिनों से धरने पर बैठे सरकारी कर्मचारियों को साधने के लिए बड़ी घोषणा करते हुए वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों के लिए तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता यानी डीए बढ़ाया जाएगा. इसका लाभ सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी मिलेगा जो पेंशन ले रहे हैं. एक मार्च से ही यह बढ़ा हुआ भत्ता मिलने लगेगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post