"कांग्रेस के पास न विजन, न उसकी बातों में कोई वजन" : राजस्थान में PM मोदी ने साधा निशाना


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपने बजट भाषण के दौरान हुई 'गफलत' की ओर परोक्ष इशारा करते हुए रविवार को कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष किया और कहा कि इससे पता चलता है कि ‘कांग्रेस के पास न विजन है और न ही उसकी बातों में कोई वजन है.' मोदी ने कहा कि राजस्थान को अब 'ऐसी अस्थिर सरकार व अनिश्चितता से मुक्ति चाहिए तभी राजस्थान में कानून का राज स्थापित हो पायेगा और यह तेज विकास के रास्ते पर चल पायेगा.''

उल्लेखनीय है कि गहलोत ने शुक्रवार को अपने बजट भाषण की शुरुआत में कुछ अंश पिछले साल के बजट से पढ़ दिए थे. इसकी ओर इशारा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ‘‘साथियों ! मैं मानता हूं कि गलती किसी से भी हो सकती है ... लेकिन इससे यह भी पता चलता है कि कांग्रेस के पास ना ही विजन है और ना ही उसकी बातों में कोई वजन रह गया है.''

मोदी दौसा के धनावड़ में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के एक खंड का उद्घाटन करने के बाद आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस के लिये बजट और घोषणाएं होती ही कागजों में लिखने के लिये है. योजनाओं और कार्यक्रमों को जमीन पर लागू करने का कांग्रेस का कोई इरादा नहीं होता.''

उन्होंने गहलोत का नाम लिए बिना कहा, ‘‘सवाल यह नहीं है कि कौन सा वाला पढ़ा.. सवाल यह है कि पहले वाला जब पढ़ा था.. साल भर उसको डिब्बे में बंद रखा था.. इसके कारण यह हुआ है.. अब राजस्थान को अस्थिर सरकार से मुक्ति चाहिए.. अनिश्चितता से मुक्ति चाहिए.. अब राजस्थान को स्थिर और विकास वाली सरकार चाहिए तभी राजस्थान में कानून का राज स्थापित हो पायेगा.. तभी राजस्थान तेज विकास के रास्ते पर चल पायेगा.''

मोदी ने कहा, ‘‘आज मैं राजस्थान में डबल इंजन सरकार के लिये उत्साह देख रहा हूं.. चारों तरफ वो ही मुझे नजर आ रहा है. यहां दौसा में भी यह उत्साह साफ साफ दिख रहा है.''

उन्होंने कहा, ‘‘अगर बीते पांच साल में राजस्थान में डबल इंजन की पावर लगी होती तो यहां का विकास कितना तेज हो जाता. कांग्रेस जिस तरह चीजों को अटकाने, फटकाने व लटकाने की राजनीति करती है उसमें विकास के कार्य कांग्रेस नेताओं द्वारा अधिकतर पटक ही दिए जाते हैं. न ये लोग खुद काम करते हैं, न ही काम करने देते हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा कांग्रेस के राज में कानून व्यवस्था की स्थिति हर दिन खराब होती जा रही हैं, जिस तरह की खबरें लगातार आ रही है. उनका संदेश एक ही है कि यहां संस्कृति व परंपरा को बचाना है तो भाजपा को वापस लाना ही होगा. कांग्रेस ने यहां क्या हाल बना दिया है? कांग्रेस कैसे सरकार चला रही है, यह राजस्थान के लोगों से छुपा नहीं है.''

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा,‘‘कांग्रेस की सरकारें सीमा से जुड़े गांवों और शहरों का इसलिए विकास नहीं करती थीं क्योंकि वो डरती थीं कि दुश्मन हमारी ही बनाई सड़कों से चलकर देश के भीतर आ जाएगा.''

उन्होंने कहा, ‘‘सीमा पर दुश्मनों को रोक देना, उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना, हमारी सेनाओं को बखूबी आता है. दशकों तक राजस्थान को कुछ लोगों ने बीमारू राज्य कहकर के चिढ़ाया है. लेकिन भाजपा राजस्थान को विकसित भारत का सबसे मजबूत आधार बना रही है.''

Post a Comment

Previous Post Next Post