Pervez Musharraf : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन


पाकिस्तान पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का 79 साल की उम्र में निधन हो गया. पाकिस्तानी मीडिया की तरफ से इस खबर की षुष्टि की गई है. परवेज मुशर्रफ काफी वक्त से अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे. साल 2001-2008 तक मुशर्रफ पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे. जबकि 1998 से साल 2007 तक उन्होंने सेना प्रमुख का पद भी संभाला.

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, 79 वर्षीय मुशर्रफ एमिलॉयडोसिस नामक बीमारी से पीड़ित थे. इस बीमारी में पूरे शरीर के अंगों और ऊत्तकों में एमिलॉयड नामक एक असामान्य प्रोटीन बनता है. जियो न्यूज ने बताया कि सैन्य शासक का दुबई में इलाज चल रहा था. मुशर्रफ का जन्म 11 अगस्त, 1943 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने 1999 में देश में मार्शल लॉ लगाने के बाद मुख्य कार्यकारी का पद संभाला और 2001 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया.

पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का परिवार साल 1947 में नई दिल्ली से कराची चला गया था. जहां वो 1964 में पाकिस्तानी सेना में शामिल हुए. उन्होंने क्वेटा के आर्मी स्टाफ एंड कमांड कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की थी.

Post a Comment

Previous Post Next Post