असदुद्दीन ओवैसी के समधी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस


ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और तेलंगाना से लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी के समधी मजहरुद्दीन खान ने आत्महत्या कर ली है. मजहरुद्दीन खान की आयु 60 साल की थी और पेशे से डॉक्टर थे. असदुद्दीन ओवैसी की बेटी ने मजहरुद्दीन खान के बेटे से शादी की है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए पश्चिम क्षेत्र के डीसीपी जोएल डेविस ने  बताया कि ऐसा संदेह है कि उन्होंने निजी कारणों से अपने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मारी है.

मजहरुद्दीन खान को सोमवार को हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके के अपोलो अस्पताल में मृत लाया गया था. खान को दोपहर दो बजे अपोलो अस्पताल के आपातकालीन विभाग में मृत लाया गया था. उनके सिर के दाहिनी ओर चोट का निशान था. अस्पताल ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. मजहरुद्दीन खान ओवैसी अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक और आर्थोपेडिक्स के प्रमुख थे.
Previous Post Next Post
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News