सपा प्रमुख अखिलेश यादव के काफिले में बड़ा हादसा हो गया. इसमें कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. जानकारी के अनुसार, अखिलेश यादव किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान उनके साथ उनके काफिले में कई गाड़ियां चल रही थीं. बताया जा रहा है कि यह गाड़ियां आपस में टकरा गईं, करीब 6 गाड़ियां टकराई हैं. इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई.
गाड़ियां टकराने के बाद काफिले में ही शामिल कई लोग घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है. बताया गया है कि अखिलेश यादव हरदोई के हरपालपुर क्षेत्र के बैठापुर गांव में एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. फरहत नगर रेलवे क्रासिंग के पास कोई सामने आया तो एक गाड़ी ने ब्रेक लगा दिए. पीछे चल रहे कई वाहनों ने भी जब ब्रेक लगाए तो स्पीड तेज होने के कारण गाड़ियां आपस में टकरा गईं.
Post a Comment