अदाणी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर संसद में हंगामा शांत नहीं हो रहा है. विपक्षी दलों के हंगामे के चलते इस मुद्दे पर लगातार तीसरे दिन भी संसद ठप रही. दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार को बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन दोनों सदनों में कोई कामकाज नहीं हो पाया.
उधर, संसद की कार्यवाही के दौरान अपनी रणनीति पर चर्चा के लिए विपक्षी दल भी बैठक कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दफ्तर में मंगलवार सुबह विपक्षी दलों की बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी दल आज चर्चा के लिए तैयार हैं. आम आदमी पार्टी को छोड़कर सभी दल चर्चा के लिए तैयार हो गए हैं.
#WATCH | Delhi: At BJP Parliamentary Party meeting, BJP national president JP Nadda felicitates Prime Minister Narendra Modi for the #UnionBudget2023 pic.twitter.com/MmzcRyUlwY
— ANI (@ANI) February 7, 2023
संसद सत्र शुरू होने से पहले दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हो रही है. ये बैठक पीएम मोदी की अध्यक्षता में हो रही है. इस बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, अर्जुन राम मेघवाल, अश्विनी वैष्णव, डॉ. भागवत कराड, डॉ. एस जयशंकर और वी. मुरलीधरन के अलावा कई नेता शामिल हैं.
Post a Comment