केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के कारकेड में शामिल पुलिस का एस्कार्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ये हादसा रविवार रात को हुआ, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार ये हादसा उस समय हुआ जब केंद्रीय मंत्री बक्सर से पटना जा रहे थे. मंत्री ने ट्विटर पर हादसे का वीडियो साझा किया. जिसमें उन्हें दुर्घटना में पलटे एस्कॉर्ट वाहन का निरीक्षण करते देखा जा सकता है.
मंत्री ने ट्विटर करते हुए लिखा, ''बक्सर से पटना जाने के क्रम में डुमराव के मठीला-नारायणपुर पथ के सड़की पुल के नहर में कारकेड में चल रही क़ोरानसराय थाने की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. प्रभु श्रीराम की कृपा से सभी कुशल हैं. घायल पुलिसकर्मियों एवं चालक को लेकर डुमराव सदर अस्पताल जा रहा हूं.”
बक्सर से पटना जाने के क्रम में डुमराव के मठीला-नारायणपुर पथ के सड़की पुल के नहर में कारकेड में चल रही क़ोरानसराय थाने की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। प्रभु श्रीराम की कृपा से सभी कुशल हैं। घायल पुलिसकर्मियों एवं चालक को लेकर डुमराव सदर अस्पताल जा रहा हूं। pic.twitter.com/ybTVi6jn5v
— Ashwini Kr. Choubey (@AshwiniKChoubey) January 15, 2023
मामूली रूप से घायल पुलिसकर्मियों और चालक को डुमराव सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि, अधिक चोटों वाले दो पुलिसकर्मियों को अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान, पटना में स्थानांतरित कर दिया गया है.
Post a Comment