साहिबगंज : शनिवार को जिले में एक सौ करोड़ के अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय( ईडी) के फरार आरोपी दाहु यादव उर्फ राजेश यादव एवं उसके भाई जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव उर्फ फिरोज यादव के घर शोभनपुर भट्टा पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने विधि कोर्ट से निर्गत इश्तेहार का नोटिस चिपकाया गया।वहीं नगर इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने इश्तेहार की करवाई पूरी की ।इसके पहले पुलिस ने नगाड़ा डुगडुगी बजाई।बाद में थाना प्रभारी ने इस इश्तेहार को माइक पर पढ़कर स्थानीय लोगों को सुनाया। इसके बाद धांसू व सुनील यादव के घर पर इश्तेहार का नोटिस चिपकाया।
नगर इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी ने प्रेस को बताया कि ईडी कोर्ट के स्पेशल जज प्रभात कुमार शर्मा के कोर्ट से निर्गत इश्तेहार में 1 महीना के भीतर ही कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है अन्यथा कोर्ट की आगे की कार्रवाई करते हुए कुर्की जब्ती की कार्रवाई करेगी। मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक अमन कुमार, सुमित्रा कश्यप, सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार बृजनंदन चौधरी सदर बल के साथ वहां मौजूद थे।
Post a Comment