एयर एशिया की लखनऊ-कोलकाता फ्लाइट की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही फ्लाइट से पक्षी टकराया था. पक्षी से टक्कर के बाद ऐहतियात के तौर लखनऊ एयरपोर्ट पर ही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं. यात्रियों को दूसरे विमान से उनके गंतव्य रवाना किया जा रहा है.
इस बीच एयर लाइन प्रशासन पर लावरवाही बरतने के भी गंभीर आरोप लग रहे हैं. यात्रियों की शिकायत है कि कोई अन्य वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एयर एशिया की फ्लाइट संख्या I5-319 में क्रू मेंबर सहित 180 की संख्या में लोग सवार थे.
विमान से पक्षियों का टक्कर उस समय ज्यादा होता है, जब फ्लाइट कम ऊंचाई पर होती है. खासतौर से इस तरह के मामले लैंडिंग और टेकऑफ के समय अधिक होते हैं. आमतौर पर ऐसे बर्ड हिट उतने खतरनाक नहीं होते, लेकिन कई बार हालात कंट्रोल से बाहर हो जाते हैं.
इसी तरह का एक मामला 15 अक्टूबर 2022 को सामने आया था. अकासा एयरलाइंस के फ्लाइट को उड़ान भरने के तुरंत मुंबई एयरपोर्ट वापस भेजा गया था. उस फ्लाइट से भी पक्षी टकराया था. कुछ तकनीकी खराबी के सामने आने के बाद पायलट ने एटीसी से संपर्क कर फ्लाइट को वापस मुंबई मोड़े जाने की इजाजत मांगी. अकासा की फ्लाइट मुंबई से बेंगलुरु जा रही थी. पायलट को लगा था कि कुछ जलने की गंध आ रही है. फ्लाइट को जब मुंबई उतार कर जांच की गई तो पता चला कि बर्ड हिट हुआ था.
Post a Comment