प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खास कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' 2023 के तहत दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में छात्रों को संबोधित कर रहे हैं. कई छात्र लाइव टेलीकास्ट के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. 'परीक्षा पे चर्चा' अपनी तरह का एक अनोखा कार्यक्रम है, जिसका आयोजन हर साल बोर्ड परीक्षा से पहले किया जाता है. साल 2018 में पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जिसमें वो देश के बच्चों, शिक्षकों और माता-पिता से रूबरू होते हैं. इस साल 38 लाख से अधिक छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, जो पिछले साल से दोगुने से भी अधिक हैं.
It is an absolute delight to be among my young friends! Join #ParikshaPeCharcha. https://t.co/lJzryY8bMP
— Narendra Modi (@narendramodi) January 27, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि माता-पिता कई बार अपने बच्चों के बारे में दूसरों के सामने बड़ी-बड़ी बातें कर देते हैं, और फिर बच्चों से वैसी ही उम्मीद करते हैं. उन्होंने कहा कि स्टेडियम में बैठकर मैच देख रहे लोग हर गेंद पर चौका, छक्का चिल्लाते हैं, लेकिन खिलाड़ी केवल आती गेंद पर ही ध्यान देता है और उसी के मुताबिक शॉट खेलता है.
Post a Comment