बिहार की राजधानी पटना के बेली रोड स्थित फ्लाईओवर पर बड़ी सड़क हादसा हुई है। यहां एक स्कूली बस और पिकअप वैन में जबरदस्त टक्कर हुई है। जिसमें पिकअप वैनड्राइवर की मौत हो गई है, इसके साथ ही खलासी की भी मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पिकअप वैन उल्टी दिशा से डिवाइडर क्रॉस कर सीधे स्कूली बस से टकरा गई। गनीमत है कि, इस दौरान स्कूली बस की रफ्तार अधिक नहीं थी, इस कारण बस को अधिक नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना के बाद फ्लाईओवर पर लोगों की भीड़ लग गई।
शास्त्री नगर थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पिकअप वैन और स्कूल बस की सीधी टक्कर में ड्राइवर समेत 2 लोगों की मौत हो गई है। परिजनों को सूचना भेज दी गई है। मामले की कार्रवाई की जा रही है।
Post a Comment