दाक्षायनी पांडेय को अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से 100 फीसदी स्कॉलरशिप मिली

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की रहने वाली एक किसान की बेटी ने कमाल कर दिखाया है।


 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 17-वर्षीय दाक्षायनी पांडेय को अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से 100 फीसदी स्कॉलरशिप मिली है। 

नेशनल यूथ आइडियाथॉन-2021 की विजेता कक्षा 12वीं की छात्रा दाक्षायनी स्कॉलरशिप योजना के तहत स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ेंगी। बेटी की सफलता से उसका परिवार तो खुश है ही साथ ही उसके शिक्षकों का सीना भी गर्व से फूला हुआ है। दोहरीघाट शहर के सीमांत किसान दिग्विजय नाथ पांडेय की बेटी दाक्षायनी ने ‘मिशन प्रोटेक्टर’ कारों के लिए एक सुरक्षा सेटअप बनाया है। यह वाहन में कार्बन डाइऑक्साइड के स्तर के बढ़ने के साथ ही सक्रिय हो जाता है और कार की खिड़की को अंदर ताजा हवा की अनुमति देने के लिए रोल करता है। स्कॉलरशिप पर बायो इंजीनियरिंग और एंटरप्रेन्योरशिप के लिए वह सितंबर 2023 में अमेरिका रवाना होंगी।









Post a Comment

Previous Post Next Post