पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का निधन, अखिलेश ने दी जानकारी

बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से आ रही है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली है।



उनके बेटे अखिलेश यादव ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। ये खबर मुलायम सिंह यादव के परिवार के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के लिए भी बड़ा झटका है। पिछले दिनों भी मुलायम के डॉक्टर ने उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया था, जिसमें उनकी हालत क्रिटिकल बताई गई थी। डॉक्टर ने बताया था कि मुलायम सिंह यादव को लाइफ सेविंग मेडिसिन दी जा रही है ताकि उनकी जान बचाई जा सके, लेकिन आज सुबह-सुबह मुलायम सिंह ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post