"यात्री सेवा समिति" के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा पटना जं.सहित अन्य स्टेशनों का किया गया निरीक्षण

 रेलवे बोर्ड द्वारा गठित यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष श्री रमेश चन्द्र रत्न एवं सदस्यों ने, राजेन्द्र नगर टर्मिनल, पटना जंक्शन,दानापुर एवं पटना साहिब रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, कैंटीन, फूड स्टॉल तथा प्लेटफॉर्म पर बने शौचालयों सहित अन्य यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किये।

पटना जं.पर निरीक्षण के उपरान्त प्रेस वार्ता कर मिडिया के माध्यम से रेलवे में यात्रीयों के सुविधाओं के लिए चल रहे कार्यों का विस्तारपूर्वक चर्चा किए।

साथ ही साथ पटना जं.की साफ -सफाई की व्यवस्था से प्रसन्न होकर पुरस्कार की घोषणा किए एवं सुरक्ष व्यवस्था देखकर,रेल सुरक्षा बल के लिए भी पुरूस्कार की घोषणा किए।

तत्पश्चात दानापुर मंडल कार्यालय पहुँचकर,मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में मंडल रेल प्रबंधक,दानापुर श्री प्रभात कुमार एवं सभी शाखा अधिकारियों के साथ बैठक कर,मंडल में  किए गये एवं चल रहे कार्यों पर पावर प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी लिए।




बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री महेश कुमार राय भी शामिल हुए।

इस मौके पर समिति के अन्य सदस्य क्रमशः सुश्री बेबी चंकी,श्री प्रमोद कुमार सिंह एवं श्री गुरविन्दर सिंह सहित दानापुर रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन)  श्री बी.बी.गुप्ता एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्टेशनों का दौरा किए और यात्रियों से बातचीत कर सीधे रूबरू हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post