उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को "संरक्षा पुरस्कार"

 प्रभात कुमार, मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर द्वारा श्री ए. के. आर्य, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी के अनुशंसा पर, संरक्षा की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ,रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में, दानापुर मंडल के अलग-अलग हिस्सों में, दिसम्बर माह- 2021 में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने एवं संरक्षा हेतु उत्कृष्ट कार्य में योगदान देने वाले, कुल उन्नीस (19) रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।



जिसमें अभियंत्रण विभाग के सत्रह (17) कर्मी एवं कैरेज&वैगन विभाग के दो (02) कर्मी शामिल हुए।



आपलोगों के द्वारा रेल फ्रैक्चर,हॉट एक्सेल,इत्यादि को समय रहते देखा गया, जिससे संभावित दुर्घटना को टाला जा सका।



श्री गुप्तेश्वर,ट्रैक मैन/ बिहिया  ने दिनांक- 08/12/21 को अपनी ड्युटी के दौरान, बिहिया - कारीसाथ के बीच कि.मी.605 /4-2 पर रेल फ्रैक्चर देखा , उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर, बिहिया एवं कंट्रोल को देकर,  उक्त खण्ड को संरक्षित किया।



श्री गौतम कुमार, ट्रैकमैन/नवादा दिनांक 28/12/21 को , अपनी ड्युटी के दौरान तिलैया-नवादा के मध्य कि.मी.-74/04 पर रेल फ्रैक्चर चिन्हित कर, तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर/नवादा एवं कंट्रोल को देकर , समय रहते संरक्षित किया।

श्रीमति शीला देवी, टेक्नीशियन-I

कैरेज&वैगन/पटना अपने रोलिंग इन आउट कार्य के दौरान दिनांक-21/12/21 को दिल्ली छोर पर अपनी ड्युटी के दौरान, गाड़ी संख्या 19422 के एक कोच का ब्रेक पाईप एवं फीड पाईप खुला पाई जिसकी सूचना तुरंत ऑन ड्यूटी टी एक्स आर एवं कंट्रोल को दीं। जिससे गुजरने वाली उक्त गाड़ी को संरक्षित किया गया। 

इनलोगों अलावा कमल कुमार प्रियदर्शी, ट्रैकमैन/IV/पाटलिपुत्र,श्री मुकेश कुमार, ट्रैकमैन/पाटलिपुत्र,श्री विशाल कुमार,ट्रैकमैन/IV/पोठही,श्री प्रेम रंजन कुमार,ट्रैकमैन/IV/पोठही, श्री राजेन्द्र कुमार,ट्रैकमैन/IV/लखीसराय,श्री राजेश कुमार, गेटमैन/लखीसराय,श्री कुंदन यादव, ट्रैकमैन/जमानियां, श्री पप्पू सिंह यादव, ट्रैकमैन/जमानियां, श्री उमा शंकर प्रसाद, ट्रैकमैन/II/सकलडीहा,श्री शिवधनी महतो, ट्रैकमैन/II/सकलडीहा,श्री विजय कुमार, ट्रैकमैन/IV/दिलदारनगर,श्री पति चौधरी,ट्रैकमैन/IV/दिलदारनगर,श्री उमेश कुमार सिंह, गेटमैन/दानापुर, श्री सीमन्त प्रसाद, सीनियर टेक्नीशियन/पटना, श्री राजनंदन कुमार, ट्रैकमैन/नवादा,श्री नगीना पासवान,कीमैन/हरनौत को भी पुरस्कृत किया गया।


मौके पर मंडल रेल प्रबंधक ने, पुरस्कृत हुए रेलकर्मियों के सजगता, कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। 

Post a Comment

Previous Post Next Post