अगला गाइडलाइन जारी होने से पहले स्कूल को खोलने पर विचार

 सरकार 6 फरवरी के बाद स्कूल कॉलेज खोलने की अनुमति दे सकती है।इसकी जानकारी खुद राज्य के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने दी है



मीडिया से बात करते हुए शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि निजी स्कूल संगठन लगातार स्कूल खोलने की मांग कर रहें हैं.शिक्षा विभाग उनकी मांगो पर विचार कर रहा है.अभी 6 फरवरी तक के लिए कोरोना की गाइडलाइन जारी की हुई है और अगला गाइडलाइन जारी होने से पहले स्कूल को खोलने पर विचार किया जा रहा है.



ऐसा संभव है कि पहले उच्च वर्ग के छात्रों के लिए स्कूल कॉलेज खोलने पर निर्णय लिया जा सकता है और उसके बाद ही प्राथमिक स्कूल को खोलने पर विचार किया जाएगा

गौरतलब है कि हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है।इसलिए सरकार कोरोना गाइडलाइन में ढील देते हुए शिक्षण संस्थानों के खोलने पर विचर कर रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post