Stock Market at All Time High: Sensex पहली बार 60,000 के पार, Nifty ने भी बनाया नया रिकॉर्ड

Sensex ने शेयर बाजार को पहली बार 60 हजार अंक के पार पहुंचा दिया है। शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी दिन Sensex 60,333 अंक का इंट्रा डे हाई बनाते हुए नए शिखर पर पहुंच गया। Infosys, L&T समेत आधा दर्जन से ज्‍यादा कंपनियों के शेयर हरे निशान पर हैं। NTPC के शेयर में सबसे ज्‍यादा गिरावट दर्ज की गई। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्‍स कल के 59,885.36 के स्‍तर से ऊपर 60,240 पर कारोबार कर रहा था। Nifty 50 भी 17,822.95 अंक के कल के बंद से ऊपर 17,920 पर कारोबार कर रहा था। Nifty 50 Index ने भी 17,947.65 का Intra day High बनाया है।

बाजार पूंजीकरण 261.73 लाख करोड़

इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजारों में जोरदार तेजी आने के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 261.73 लाख करोड़ रुपये के अब तक के सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है। चौतरफा लिवाली से तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 958.03 अंक यानी 1.63 प्रतिशत के उछाल के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 59,885.36 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,029.92 अंक की बढ़त के साथ 59,957.25 अंक के स्तर तक पहुंच गया था।

सबसे ज्‍यादा मार्केट कैप

शेयर बाजार में तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,16,778.1 करोड़ रुपये बढ़कर 2,61,73,374.32 करोड़ रुपये की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया। सेंट्रम ब्रोकिंग के इक्विटी सलाहकार प्रमुख देवंग मेहता ने कहा कि अमेरिका फेडरल रिजर्व प्रमुख के बयान को बाजार ने बेहतर रुख में लिया, केन्द्रीय बैंक ने कहा कि वह बांड खरीद कार्यक्रम में बदलाव के बारे में नवंबर में घोषणा कर सकता है। चीन की रीयल एस्टेट कंपनी के संकंट को लेकर उत्साहवर्धक समाचार आने से धारणा में सुधार रहा। इससे स्थानीय स्तर पर धारणा में सुधार आया। इसके साथ ही देश में कोविड- 19 के मामलों में कमी आने और मजबूत टीकाकरण कार्यक्रम का भी निवेशकों पर अनुकूल असर रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post