COVID-19 in India: रिकवरी रेट में 97 फीसद से अधिक की बढ़त, 24 घंटों में आए 36,571 नए मामले

महामारी कोविड-19 से संबंधित देश भर के आंकड़ों  को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह जारी किया। इसके अनुसार 24 घंटों में 36,571 संक्रमण के नए मामले मिले और रिकवरी रेट में भी बढ़त दर्ज हुई। अभी देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 97.54 फीसद है वहीं अभी सक्रिय मामलों की संख्या 3,63,605 है जो पिछले 150 दिनों में सबसे कम है। 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, महामारी की शुरुआत से अब तक देश में कुल कोविड टेस्टिंग का आंकड़ा 50,26,99,702 हो चुका है जिसमें से 18,86,271 सैंपल की टेस्टिंग केवल गुरुवार को एक दिन में की गई है। महामारी की शुरुआत से अब तक देश में संक्रमण के कुल मामले 32,322,258 हो गए हैं। वहीं अब तक कुल मृतकों का आंकड़ा 433,589 हो गया है।

2019 के अंत में चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक पूरी दुनिया में मामलों की संख्या 209,915,414 हो चुकी है वहीं वैश्विक संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4,401,878 है। हालांकि महामारी से बचाव के लिए दुनिया भर में कोरोना वैक्सीनेशन जारी है और अब तक कुल 4,824,177,807 डोज लगाई जा चुकी है। जान्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार शुरू से ही अमेरिका में कोरोना संक्रमण ने तबाही मचा रखी है। यहां अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 37,291,739 है और 625,153 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post