डाक्टरों और नर्सों को घर बनाने के लिए अब मुफ्त में जमीन देगी ममता बनर्जी सरकार

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता स्थित राज्य के सबसे बड़े सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में पहली समीक्षा बैठक कीं। इस मौके पर ममता ने चिकित्सकों और नर्सों को तोहफा देते हुए उन्हें घर बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से मुफ्त में जमीन देने की घोषणा की।

ममता ने इसके लिए फिलहाल 10 एकड़ जमीन आवंटित करने की भी बात कहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जमीन पर चिकित्सक व नर्स अपना घर बना सकते हैं। उन्हें जमीन के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा। इसके अलावा ममता ने चिकित्सकों व नर्सों के लिए कोलकाता में एक हास्टल बनाने की भी घोषणा की। महानगर के ली रोड में यह 10 मंजिला हास्टल बनेगा। इसके अलावा पुरुष नर्स के लिए भी ममता ने घोषणा की।

उन्होंने कहा कि पुरुष नर्स को अब प्रैक्टिशनर सिस्टर का पद दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि अब वह 16 अगस्त को समीक्षा बैठक करेंगी जिसमें महानगर के सभी मेडिकल कालेजों के अध्यक्ष व अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

बंगाल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 717 नए मामले

बंगाल में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 717 नए मामले सामने आए हैं। बुधवार को पिछले 24 घंटे में 708 कोरोना पाजिटिव रोगी मिले थे। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 41 हजार 498 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं जिनमें से 717 लोग पाजिटिव पाए गए हैं।

बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे के दौरान 726 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य भर में अब तक इस महामारी की चपेट में आने वाले कुल 15,45,534 में से 15,17,965 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इसके अलावा 24 घंटे के दौरान नौ लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 18383 हो गई है।

एक्टिव मरीजों की संख्या में 18 की कमी आई है और केवल नौ हजार 167 लोग विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं। यहां स्वस्थ्य होने की दर बढ़कर 98.22 फीसद है। कुल एक करोड़ 68 लाख 14 हजार 817 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post