Indian Railways: लोडिंग में धनबाद रेल मंडल के सिर नंबर वन का ताज, चार महीने में 50.58 एमटी माल ढुलाई कर 6059 करोड़ की कमाई

लोडिंग के लिए देशभर में जाने जाने वाले धनबाद रेल मंडल ने एक बार फिर नंबर एक के पायदान पर अपनी जगह बना ली है। अप्रैल से जुलाई हुई लोडिंग में धनबाद ने बिलासपुर, खुर्दा रोड और चक्रधरपुर को मात देकर नंबर वन का तमगा हासिल कर लिया है। चार महीने में धनबाद ने 50.58 मिलियन टन लोडिंग कर 6059 करोड़ की कमाई की है जो भारतीय रेल में सर्वाधिक है। दूसरे पायदान पर खुर्दा रोड, तीसरे में बिलासपुर और चौथे नंबर पर चक्रधरपुर है।

डीआरएम आशीष बंसल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बाद भी धनबाद रेल मंडल ने बेहतर लोडिंग किया है जिसका श्रेय कर्मचारियों को जाता है। धनबाद रेल मंडल की ओर से अब तक औसतन 100.18 रैक प्रतिदिन कोयला लदान किया गया। पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान लोडिंग 67.80 था। यानी इस वर्ष लगभग 48 फीसद ज्यादा लोडिंग किया गया। अकेले धनबाद रेल मंडल के दुधीचुआ और बीना साइडिंग में माल ढुलाई से 893.71 करोड रुपए की आय अर्जित हुई जो पिछले साल की तुलना में लगभग 163 फीसद अधिक है। 

किस मंडल की कितनी लोडिंग और आमदनी 

धनबाद 50.38 मिलियन टन और आमदनी 6059 करोड़

 खुर्दा रोड 49.93 मिलियन टन, आमदनी 4349 करोड़

 बिलासपुर 49.36 मिलियन टन, आमदनी 5342 करोड़

 चक्रधरपुर 49.19 मिलियन टन, आमदनी 3980 करोड़



Post a Comment

Previous Post Next Post