संसदीय कार्य मंत्री ने 18 जुलाई को बुलाई सर्वदलीय बैठक, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

मानसून सत्र से पहले केंद्र सरकार ने 18 जुलाई को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने राजनीतिक दलों के नेताओं को उस बैठक के लिए आमंत्रित किया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है।

मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त को समाप्त होगा। सत्र के दौरान सदन के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए ऐसी बैठकें बुलाई जाती हैं। इसके साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी 18 जुलाई को सदन के नेताओं की सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की कार्यकारिणी की बैठक भी 18 जुलाई को होने वाली है। इसके अलावा एनडीए के नेताओं की बैठक भी उसी दिन निर्धारित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post