Coronavirus Latest News: 24 घंटे में कोरोना के 39,796 नए मामले, 723 मरीजों ने तोड़ा दम

भारत में कोरोना की दूसरी लहर का असर लगातार कम होता जा रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 39 हजार नए मामले मिले हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ पांच लाख 85 हजार हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के कारण 723 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,02,728 हो गई है।

मंत्रालय ने बताया कि देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या कम होकर 4,82,071 रह गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.58 प्रतिशत है, जबकि कोरोना से स्वस्थ होने की दर सुधरकर 97.11 हो गई है। 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों की संख्या में 3279 की कमी आई है। मंत्रालय के मुताबिक देश में लगातार 53वें दिन स्वस्थ हुए लोगों की संख्या दैनिक मामलों से अधिक रही।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि रविवार को 15नलाख 22 हजार 504 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिन्हें मिलाकर देश में अबतक कुल 41 करोड़ 97 लाख से अधिक जांच हो गई है।

दूसरी तरफ देश में कोरोना वायरस के खिलाफ 21 जून को शुरू हुए टीकाकरण के महाभियान में पिछले 24 घंटे में करीब 14,81,583 लाख टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सोमवार सुबह सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 35,28,92,046 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। वहीं, को-विन एप के मुताबिक अब तक 28 करोड़ से अधिक लोगों को पहली और छह करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post