कलकत्ता हाई कोर्ट ने ममता बनर्जी पर लगाया पांच लाख रुपये का जुर्माना, कहा- अदालत को किया बदनाम


बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने बुधवार को पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने कहा कि ममता बनर्जी के बयान ने अदालत की छवि पर बुरा प्रभाव डाला है। बता दें कि ममता बनर्जी ने न्यायमूर्ति कौशिक चंद्र के भारतीय जनता पार्टी के साथ उनके कथित संबंधों को लेकर नंदीग्राम मामले की सुनवाई से अलग होने की मांग की थी।

नंदीग्राम सीट पर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी से हार के बाद ममता ने वहां के चुनाव परिणाम को हाई कोर्ट में चुनौती दी है। इस मामले की सुनवाई का जिम्मा न्यायमूर्ति कौशिक चंद्र की अदालत को सौंपा गया। लेकिन ममता के वकील ने इस मामले को दूसरी पीठ में भेजने का आवेदन किया था। साथ ही न्यायमूर्ति कौशिक चंद्र पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद अब अदालत ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए ममता पर जुर्माना लगाया है। जुर्माना लगाने के साथ कोर्ट ने ममता पर अदालत को बदनाम करने की भी सख्त टिप्पणी की है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post