तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मैत्र ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया है। बंगाल के नदिया जिले की कृष्णानगर सीट से सांसद ने दावा किया कि राज्यपाल ने अपने परिवार के छह सदस्यों व करीबी रिश्तेदारों की ओएसडी पद पर नियुक्ति की है। महुआ ने उन लोगों के नाम भी बताए हैं, साथ ही उनके राज्यपाल के साथ संबंध का भी उल्लेख किया है। महुआ ने राज्यपाल को 'एंकोलाजी' कहकर उनपर तंज भी कसा है।
सांसद का दावा, राज्यपाल ने परिवार के छह सदस्यों व करीबी रिश्तेदारों की ओएसडी पद पर की है नियुक्ति
उन्होंने ट्वीट कर कहा-'अनुदय सिंह शेखावत राज्यपाल के साले के बेटे हैं जबकि किशन धनखड़ उनके करीबी रिश्तेदार हैं। उन्होंने चार और नामों का उल्लेख किया है।
महुआ ने कहा कि राज्यपाल ने राजभवन में अपना पूरा गांव बसा रखा है और सरकारी रुपये से उनका भरण-पोषण कर रहे हैं।राज्यपाल राजभवन में बैठकर सुबह से शाम तक राज्य सरकार व मुख्यमंत्री के खिलाफ बोलते रहते हैं। वे पहले खुद आइने में खुद को देखें कि राज्यपाल के पद को वे कितना नीचे ले आए हैं। यह बंगाल के लिए बेहद शर्म की बात है।
Post a Comment