Coronavirus India Update: देश में लगातार चौथे दिन आए कोरोना के चार लाख से अधिक मामले, फिर से 4 हजार लोगों की मौत

देश में कोरोना महामारी का कहर तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है। भारत में लगातार चौथे दिन कोरोना के एक दिन में चार लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। इस दौरान 4 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 4 लाख 3 हजार 738 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 4,092 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है।

बीते 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। बीते एक दिन में देश भर में 3 लाख 86 हजार 444 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक कुल 2 करोड़ 22 लाख 96 हजार 414 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 1 करोड़ 83 लाख 17 हजार 404 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। लेकिन भारत की चिंता का विषय सक्रिय मामले हैं। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 13,202 सक्रिय केस बढ़े हैं जिससे भारत के एक्टिव केस  बढ़कर 37 लाख 36 हजार 648 हो गए हैं। भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2लाख 42 हजार 362 पहुंच गई है।  

Post a Comment

Previous Post Next Post