-घायल रेलकर्मी को पैर में लगी गोली जेपीएन अस्पताल भेजा गया
-जमीन के विवाद को लेकर किसी और पर चलायी गयी थी गोली
-जमीन के विवाद को लेकर किसी और पर चलायी गयी थी गोली
-पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये तीन अपराधी को किया गिरफ्तार
युवा शक्ति संवददाता
------------------------
गया।शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के खरखुरा भलुआही रोड नम्बर 5 के पास शनिवार शाम अकीपराधियों ने एक अंधाधुन फायरिंग कर दी। जिसमें एक रेलकर्मी जो डयूटी से लौट रहा था उसके पैर में गोली लगी। जिस लोगों ने इलाज के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल पहुंचाया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे लोग निजी क्लिनिक में ले गये। घायल रेलकर्मी ने बताया कि वह जब जा रहा था तो लोग एक दूसरे के साथ बहस कर रहे थें। इसी बीच अचानक पिस्टल निकाल कर फायरिंग शुरू कर दिया। फायरिंग होते देख भागा इसी बीच एक गोली पैर में लग गया। वही उसके मित्र मोनू उर्फ विशाल मेहता ने बताया कि ये लोग कह रहे थें कि जब सब लोग खरखुरा मे बस रहा है तो हमें भी प्लॉट दो। सब को बेच रहे हो। इसी बीच गोली चला दिया। गोली हमे लग जाता लेकिन मेरे दोस्त को लग गया। अपराधी को गिरफ्तार कर कार्रवाई होने चाहिए।
नामजद लोगों में पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
धायल ने इस घटना में शामिल पांच लोगों को नामजद व 10 अज्ञात के बारे में बताया जिसमें तीन अपराधी को त्वरित कार्रवाई करते हुये गिरफ्तार कर लिया गया। डेल्हा थानाध्यक्ष बबन बैठा ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर गोली चली है। इसमें घायल व्यक्ति का कोई संबंध नही है। वह रास्ते से जा रहा था7 इसी बीच उसके पैर में गोली लगी है। इस घटना में शामिल तीन अपराधी संतोष कुमार शर्मा उर्फ संतोष सिपाही, हरिनाथ व राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही रविवार को सीसीटीवी खंगाला जायेगा। शेष लोगोंं को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी।
Post a Comment