Bihar CoronaVirus Update: बिहार में विस्‍फोटक होता जा रहा कोरोना, 168 दिन बाद मिले 1527 मामले

बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर में हालात दिनोदिन विस्‍फोटक होते दिख रहे हैं। राज्‍य में 168 दिन बाद रिकॉर्ड 1527 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं। इसके पहले 21 अक्टूबर 2020 को एक दिन में 1837 पॉजिटिव मिले थे। नए संक्रमितों के मिलने के साथ ही राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर करीब छह हजार पहुंच गई है। हालांकि, 24 घंटे में 553 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं।

24 घंटे में मिले 1527 मामले, सर्वाधिक 522 पटना से

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अंतिम रिपोर्ट के अनुसार बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान 1527 नए पॉजिटिव मामले मिले हैं। इनमें अकेले आठ जिलों से 934 मामले हैं। सर्वाधिक 522 नए मामले पटना जिले के हैं। गया से 128, भागलपुर से 78, जहानाबाद से 68, भोजपुर से 39, रोहतास से 34, अरवल से 33 और सिवान से 32 नए संक्रमित मिले हैं।

विस्‍फोटक होती जा रही है कोरोना की दूसरी लहर

आंकड़े बताते हैं कि बिहार में कोरोना की दूसरी लहर विस्‍फोटक होती जा रही है। एक दिन में इतने मामले 168 दिनों के बाद मिले हैं। इसके पहले 21 अक्टूबर 2020 को एक दिन में 1837 पॉजिटिव मामले मिले थे। हालांकि, बीते 24 घंटे में 553 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। इसके साथ राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5925 हो गई है।

अभी तक मिले 2.71 लाख संक्रमित, 1591 की मौत

बीते एक साल की बात करें तो पॉजिटिव पॉजिटिव पाए गए 2.71 लाख संक्रमितों में से अब तक 2.66 लाख संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। इस दौरान संक्रमण की वजह से राज्य में 1591 लोगों की जान भी जा चुकी है।

बुधवार को किए गए 85050 कोरोनावायरस टेस्ट

इस बीच स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को पूरे राज्य में 85050 कोरोनावायरस जांच किए गए, जिनमें 1.79 फीसद रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। बीते वर्ष मार्च से लेकर इस वर्ष सात अप्रैल तक राज्य में 2.41 करोड़ से ज्यादा जांच किए जा चुके हैं, जिनमें अब तक 271919 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post