Bengal Chunav: बेहला में अमित शाह और गजेंद्र सिंह शेखावत ने निकाला विशाल रोड शो, लोगों का उमड़ा हुजूम

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गजेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में बुधवार को कोलकाता के बेहला क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो निकाला गया। रोड में विशेष रूप से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। रोड शो में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

बेहला में ईस्टर्न रेलवे के ग्राउंड के सामने केंद्रीय मंत्री शाह और शेखावत जैसे ही रथ पर बैठे, चारों तरफ जय श्रीराम के नारे गूंजने लगे। लोगों ने पुष्प वर्षा कर दोनों केंद्रीय मंत्रियों का स्वागत किया। अपने बीच में दो केंद्रीय मंत्रियों को पाकर कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता था।

कार्यकर्ताओं ने हाथों में भाजपा के झंडे ले रखे थे। शाह और शेखावत ने रोड शो निकाल कर बेहला पूर्व से भाजपा प्रत्याशी व अभिनेत्री पायल सरकार और बेहला पश्चिम से प्रत्याशी श्रावंती चटर्जी के लिए वोट मांगे।शेखावत ने दक्षिण कोलकाता के रासबिहारी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी और सेना के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रतो साहा के साथ कई क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया और वोट मांगे। उन्होंने जनरल साहा के साथ रोड शो भी किया।

Previous Post Next Post
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News