दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने की केंद्र से 700 मीट्रिक टन आक्सीजन की मांग

राजधानी दिल्ली में कोरोना को लेकर बिगड़ चुके हालात के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आक्सीजन की कमी से कुछ दिनों से दिल्ली में अफरातफरी हुई है। दिल्ली को 700 मीट्रिक टन आक्सीजन चाहिए है। सरकार की मांग पर केंद्र सरकार ने बुधवार दिल्ली को 378 मीट्रिक टन से कोटा बढ़ाकर 480 मीट्रिक टन कर दी है। हम केंद्र का आभार व्यक्त करते हैं।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को कई कंपनियों से आक्सीजन आनी है। मगर दूसरे राज्यों ने कुछ समस्या खड़ी की है। दिल्ली की आक्सीजन रोक दी। उन्होंने कहा कि पहले अपने राज्य को आक्सीजन देंगे फिर दिल्ली को जाने देंगे। यह ठीक बात नहीं है। कोटा केंद्र ने दिया है।

केंद्र ने कुछ आक्सीजन ओड़िशा से देने की स्वीकृति दी है। वहां से आक्सीजन आने में समय लगेगा। इसलिए हम हवाई जहाज के जरिये आक्सीजन लाएंगे। दिल्ली को आक्सीजन की कमी दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post