सुप्रीम कोर्ट के 50 फीसद से अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित; कार्यप्रणाली में आज हुआ ये बदलाव

सुप्रीम कोर्ट के 50 फीसद से अधिक कर्मचारी कोविड-19 संक्रमण की चपेट में हैं।  इसके मद्देनजर संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कोर्ट रूम सहित पूरे कोर्ट परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है इसलिए सोमवार को सभी बेंच निर्धारित समय से एक घंटा देरी से अपना काम शुरू करेंगी। इसके तहत सुबह के 10.30 बजे से बैठने बाली जजों की बेंच सुबह के 11.30 से बैठेगी  और जो बेंच सुबह के 11 बजे से बैठने वाली थी वह दोपहर 12 बजे से अपना काम शुरू करेगी।

कोर्ट की ओर से जारी नोटिस के अनुसार जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस अशोक भूषण की स्पेशल बेंच सुबह 10.30 बजे से अपना काम शुरू करने वाली थी जो एक घंटा देर से अपना काम शुरू करेगी। कोविड-19 संक्रमण के दूसरी लहर के चपेट में पूरा देश है। यहां हर रोज आने वाले संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार चला गया है। इसके बाद अब तक देश में कुल संक्रमण के मामलों की संख्या 1,33,58,805 हो गई है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post