Covid-19 Cases in India: कोरोना ने तोड़े अबतक के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1.15 लाख नए मामले

भारत में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के  1,15,736 नए मामले सामने आए और 630 संक्रमितों की मौत हो गई। यह आंकड़ा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई है। इसके बाद देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,28,01,785 हो गया और अब तक महामारी के कारण मरने वालों का आंकड़ा 1,66,177 पर पहुंच गया है। मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी सक्रिय मामलों की कुल संख्या 8,43,473 है।

इसके अनुसार बीते 24 घंटों में संक्रमण से स्वस्थ हो अस्पताल से कुल 59,856 लोग डिस्चार्ज गए। वहीं 16 जनवरी से शुरू किए गए कोविड-19 वैक्सीनेशन में अब तक कुल 8,70,77,474 खुराक दिए जा चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में मंगलवार  तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,14,39,598 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12,08,329 सैंपल कल टेस्ट किए गए। 


Post a Comment

Previous Post Next Post