Brazil Coronavirus Updates: ब्राजील में कोरोना का आतंक, 24 घंटे में 93 हजार से ज्यादा मामले दर्ज

कोरोना का कहर ब्राजील में फिर से धीरे-धीरे बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में यहां पर 93 हजार से ज्यादा मामलों के साथ 3,693 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि बीते 24 घंटे में ब्राजील में 93,317 मामले दर्ज हुए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 348,718 पहुंच गया है। वहीं मरनेवालों की संख्या 13,373,174 हो गई है। 

ब्राजील के 19 राज्यों के अस्पताल समेत राजधानी ब्रासीलिया में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं क्योंकि 90 फीसद से अधिक बेड पर पहले से ही बुक हैं। देश में पिछले सात दिनों में मौतों की औसत संख्या बढ़कर 2,930 हो गई है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है। हालांकि, महामारी से प्रभावित राज्यों में से दो - साओ पाउलो और रियो ग्रांडे सुल ने प्रतिबंधों को कम करना शुरू कर दिया है। वहीं अन्य देशों के जैसे यहां पर भी टीकाकरण अभियान चल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, यहा पर 22,170,108 लोगों का टीकाकरण किया है। 

बता दें कि बढ़ते संक्रमण के चलते न्यूजीलैंड ने भारत की एंट्री पर बैन लगा दिए हैं तो अन्य देश भी सतर्कता बरत रहे हैं। आलम यह है कि दुनिया में इस वक्त कोरोना वायरस का आंकड़ा 13 करोड़ के पार पहुंचा। शुक्रवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस का आंकड़ा 13 करोड़ 37 लाख 96 हजार 725 तक पहुंच गया है वहीं 2 करोड़ 90 लाख 922 लोगों की जान जा चुकी है।  


Post a Comment

Previous Post Next Post