कोलकाता चिड़ियाघर में शेर के बाड़े में घुसा आदमी, फिर क्या हुआ देखें वीडियो

न्यूज डेस्कः  पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के अलीपुर चिड़ियाघर में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। चिड़ियाघर में शुक्रवार को जानवर
के बाड़े में एक शख्स घुस गया। इस दौरान शेर के किए गए हमले में वह शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति का एसएसकेएम अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना आज यानी शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे की है जब चिड़ियाघर में जाने के बाद व्यक्ति किसी तरह बाड़े की दीवार पर चढ़ने के बाद दो जालीदार बाउंड्री को पार करके उसके अंदर घुस गया। शेर उस वक्त अपने पिंजरे से बाहर था और उसने व्यक्ति पर हमला कर दिया। वह बहुत बुरी तरह घायल हो गया।

एक अधिकारी ने बताया कि चिड़ियाघर में मौजूद अन्य लोगों की ओर से सूचना दिए जाने पर सुरक्षा गार्डों ने उस व्यक्ति को बचाया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को एसएसकेएम अस्पताल भेजा। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

Previous Post Next Post
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News