दारोगा ने लड़की से की जबरन मोहब्बत, फिर ...

न्यूज डेस्कः यूपी के बस्ती ज़िले में एक दारोगा दीपक सिंह को सोमवार को पुलिस ने ही गिरफ्तार कर लिया. उन्हें जेल भेज दिया गया है. उन पर आरोप है कि वह अपने इलाके की एक लड़की से जबरदस्ती मोहब्बत करना चाहते थे. लड़की ने मोहब्बत करने से इनकार कर दिया तो लड़की और उसके घरवालों पर दारोगा ने 8 फ़र्ज़ी मुक़दमें ठोक दिए. 

लड़की का आरोप है कि वह 31 मार्च 2020 को लॉकडाउन में घर से अपनी बहन की दवा खरीदने निकली थी तभी सोनूपार पुलिस चौकी पर तैनात दारोगा दीपक सिंह ने उसे रोककर गाड़ी के कागजात मांगे. दारोग़ा ने मोबाइल नंबर लेकर छोड़ दिया. लड़की का आरोप है कि बाद में दारोगा WhatsApp पर अश्लील बातें करने लगा था.

Previous Post Next Post
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News