Milind Soman का कोरोना वायरस का टेस्ट आया पॉजिटिव, घर में किया खुद को किया क्वारंटाइन

महाराष्ट्र में कोरोना अपने पूरे चरम पर पहुंच रहा हैl एक के बाद एक कई कलाकार कोरोना की चपेट में आ रहे हैंl हालिया शिकार फिल्म अभिनेता मिलिंद सोमन हुए है, जिनका कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया हैl मिलिंद सोमन एक फिटनेस फ्रीक माने जाते हैं, उन्होंने अपने कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की घोषणा ट्विटर पर की हैl उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, 'मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया हैl मैं क्वारंटाइन में हूंl'

मिलिंद सोमन कई लोगों को अपने स्वस्थ जीवन शैली और अच्छे लुक से प्रभावित करते रहते हैंl इसके पहले बॉलीवुड के कई कलाकारों का कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया हैl इसमें अभिनेता आमिर खान भी शामिल हैl आमिर खान के पीआर ने बताया था कि आमिर खान का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया हैl वह घर पर क्वारंटाइन में है और वह नियमों का पालन कर रहे हैंl वह ठीक हैl'

वहीं हाल ही में आर. माधवन, कार्तिक आर्यन और रणबीर कपूर जैसे कलाकारों का भी कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया हैl वहीं बॉलीवुड के कई कलाकार कोरोना की वैक्सीन भी लगवा रहे हैंl हाल ही में सलमान खान ने कोरोना की डोज लीl उन्होंने लिखा, 'कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लीl' वहीं संजय दत्त ने भी लिखा, 'कोरोना वायरस वैक्सीन का डोज बांद्रा वैक्सीन सेंटर में लियाl मैं डॉक्टर डेरे और उनकी टीम का आभार व्यक्त करता हूंl मैं उनके काम का सम्मान करता हूंl जय हिंदl' इसके पहले कई कलाकार कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है और उनमें से कई हॉस्पिटल में भर्ती भी हैl 

मिलिंद सोमन अक्सर अपनी मां और पत्नी के साथ फिटनेस वीडियो शेयर करते थेl जो कि बड़ी तेजी से वायरल भी होते थेl मिलिंद सोमन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैl वह अक्सर अपने फैंस से बातचीत करते रहते थेl वह लोगों को स्वस्थ रहने की सलाह भी देते थेl


Previous Post Next Post
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News