शहरी पीएचसी पर नियुक्त की गयी एएनएम के प्रशिक्षण की शुरूआत


-64 नवपदस्थापित एएनएम को दो चरणों में हो रही ट्रेनिंग

युवा शक्ति संवाददाता

-------------------------

गया।राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नवपदस्थापित एएनएम का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सोमवार से प्रारंभ किया गया। एक निजी होटल में आयोजित इस ट्रेनिंग में प्रमंडल के चार जिलों के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नवपदस्थापित एएनएम हिस्सा लेंगी। गया, औरंगाबाद, जहानाबाद और नवादा को शामिल किया गया है। यह प्रशिक्षण दो चरणों में आयोजित किया जाना है। पहला प्रशिक्षण 11 फरवरी को समाप्त होगा। जबकि दूसरे चरण का प्रशिक्षण 17 फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित किया जाना है। इस प्रशिक्षण में 64 एएनएम शामिल होंगी। पहले चरण में 35 एएनएम तथा दूसरे चरण में 29 एएनएम को प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण में गया जिला से 39, औरंगाबाद से 5, जहानाबाद से 10 तथा नवादा से 10 एएनएम को शामिल हैं। 

परिवार नियोजन व नियमित टीकाकरण सहित अन्य विषयों की दी जा रही ट्रेनिंग

हेल्थ स्पे शलिस्ट आनंद कुमार ने बताया शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत नवपदास्थापित एएनएम को शहरी स्वास्थ्य व्यवस्था के मुख्य बिंदुओं के अलावा परिवार नियोजन, नियमित टीकाकरण व गैरसंचारी रोगों से संबंधित  विषय पर जानकारी दी गयी है। इसके अलावा एएनएम के कार्यो में निहित जिम्मेदारियों पर विषेश तौर पर प्रशिक्षित किया गया है।  प्रशिक्षण के अंतिम दो दिन एएनएम को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जायेगी। इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक पीयूष रंजन, जिला स्वास्थ्य समिति से डीपीएम नीलेश कुमार, शशि रंजन व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

ADVERTISEMENT

Post a Comment

Previous Post Next Post