निगम के स्टेडिंग कमिटी में 547 करोड़ का बजट प्रस्तावित


-पिछले वर्ष की तुलना में 14करोड़46लाख 85 हजार अधिक का है बजट

-न लाभ व न हानि का बजट हुआ प्रस्तावित

-स्टेडिंग कमिटी के सदस्यों ने किया पारित, बोर्ड की बैठक में लगेगी मुहर

-जल-जीवन हरियाली के तहत शहर में 8हजार सोख्ता का होगा निर्माण

युवा शक्ति संवाददाता

--------------------------

गया। निगम सभागार में सोमवार को स्टैंडिग कमिटी में वितीय वर्ष 2021 -22 का प्रस्तावित बजट मेयर गणेश पासवान की अध्यक्षता में पेश किया गया। जिसमें कुल प्रस्तावित व्यय 5 अरब 47करोड़ 17 लाख 55 हजार का रहा। वही कुल आय भी 5 अरब 47करोड़ 17 लाख 55 हजार का दिखाया गया। इस तरह कोरोना काल में भी इस बार का बजट न लाभ व न हानि का दिखया गया। 5अरब 32 करोड़ 70लाख 70 हजार का रहा। वही कुल आय भी इस तरह इस बार का बजट न लाभ व न हानि का दिखाया गया है। जबकि पिछले वितीय वर्ष के बजट 5अरब 32 करोड़ 70लाख 70 हजार का दिखाया गया था।  इस तरह  इस बार का बजट पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 14करोड़ 46 लाख 85 हजार अधिक का रहा। इस बजट में इस प्रकार के कार्यो पर खर्च करने की विस्तार से जानकारी मेयर के अनुमति पर डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने दी। उन्होनें कहा कि अगर सरकार इस राशि को पारित कर देती है। तो शहर के लिए विभिन्न योजना जो पारित हुयी है उस पर खर्च किया जायेगा।

बजट में सभी वर्गो का रखा गया ख्याल :मेयर 

मेयर गणेश पासवान ने कहा कि निगम लगातार अपने नागरिकों को बेहतर सुविधा मुहया करने को तत्पर्य है। इसके लिए कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जुझने के बावजूद निगम की बजट समय से पहले स्टेडिंग कमिटी की बैठक में पारित किया गया है। इस बजट में शहर के सभी वर्गो का ख्याल रखा गया है। इस बजट में युवाओं के लिए ऑपेन जिम, बच्चों के लिए चिल्डे्रन पार्क, वृद्धों के लिए पार्क, बीमार के लिए निगम एक स्वास्थ्य केन्द्र व महादलित व गरीब बच्चों के लिए पाठशाला की व्यवस्था करने का भी प्रस्ताव लाया है।

ADVERTISEMENT

Post a Comment

Previous Post Next Post