Farmers Protest: राकेश टिकैत से गाजीपुर बॉर्डर पर मिले झारखंड के कृषि मंत्री बादल, दिल्‍ली पुलिस पर भड़के

झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने मंगलवार तड़के गाजीपुर बार्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की। बादल ने कहा कि जबसे किसान के आंसू छलके थे, तबसे उनका मन व्‍यथित था। वे टिकैत से मिलने को व्‍यग्र थे। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक बादल ने कहा कि शुरू से ही झारखंड ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। मैं यहां इसलिए आया हूं ताकि मैं उनके साथ नैतिक रूप से खड़ा हो सकूं। दिल्‍ली पुलिस केंद्र सरकार की कठपुतली है, जिसे इशारे पर नचाया जा रहा है।

बादल पत्रलेख ने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा- जब एक किसान के आंसू छलके थे तबसे मन व्यथित था। आज गाजीपुर बॉर्डर पर धरनारत किसानों के बीच पहुंच कर किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकत की व आंदोलन को नैतिक समर्थन दिया। ये पल मुझे हमेशा याद रहेंगे।

जब एक किसान के आंसू छलके थे तबसे मन व्यतिथ था। आज ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर धरनारत किसानों के बीच पहुँच कर किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकत की व आंदोलन को नैतिक समर्थन दिया। ये पल मुझे हमेशा याद रहेंगे। 

ADVERTISEMENT

Post a Comment

Previous Post Next Post