मेडिकल में इलाज के दौरान विवाहिता की मौत

-मायके वालों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप पति गिरफ्तार

युवा शक्ति संवाददात

--------------------

गया। शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के दंडीबाग मोहल्ले के रहने वाले पप्पू साव की पत्नी 22 वर्षीय आरती कुमारी का शनिवार को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई यह यहां 10 फरवरी से इलाजरत थी। मौत के बाद परिजनों ने पीड़िता की मौत के पीछे का कारण ससुराल वालों द्वारा दहेज को लेकर मारपीट करना बताया।इस संबंध में मृतक आरती कुमारी के माता जो डेल्हा थाना क्षेत्र के बैरागी मोहल्ले के रहने वाले हैं राम शीला देवी ने फर्द बयान में पति पप्पू साव उसकी माता दौलती देवी व पिता दशरथ साव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।इस संबंध में विष्णुपद थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि मृतक की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी पप्पू साव को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

ADVERTISEMENT

Previous Post Next Post