सुमन ने कहा कि मैं जिस समाज से आता हूं, वहां तो बहुत बुरा हाल था, लेकिन शराबबंदी से बहुत बदलाव किया और अब बच्चे पढ़ना चाहते हैं. यही नहीं, अब बच्चे अपने से बड़े को शराब के सेवन से मना करते हैं. हालांकि नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून पर विपक्ष लगातार हमले बोल रहा है. यही नहीं, हाल ही में जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी ने भी सरकार के इस कदम पर सवाल उठाए हैं, जोकि बिहार में एनडीए का हिस्सा हैं.
बिहार सरकार में मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि नीतीश कुमार के इस फैसले से बहुत बदलाव आया है. बच्चों की संख्या स्कूलों में बढ़ी है जिसमें शराबबंदी का भी बहुत बड़ा सहयोग है. इसके साथ उन्होंने सीएम की शराबबंदी का समर्थन करते हुए कहा कि समाज में कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिस कारण इस तरह के अभियान पर असर पड़ता है, लेकिन कानून अपना काम कर रहा है और लोग दंडित भी हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने कानून तोड़ने वालों को कठोर सजा देने का समर्थन किया है.
Post a Comment