फरार आरोपी के घर चिपकाया गया इश्तेहार


युवा शक्ति संवाददाता

गया। शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के ऐपी कॉलोनी में रंगदारी मांगने के मामले में ठेकेदार को गोली मारने के आरोपी चल रहे फरार सामु यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पुलिस लगातार फरार अपराधियों पर दबाव बनाने के लिए वारंट से लेकर इश्तेहार तक का तमिला कर रही है। वहीं सोमवार को आरोपी के घर पर रामपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, अनुसंधानकर्ता रवि भूषण सहित दर्जनों पुलिस बल पहुंची। जहां इश्तेहार चिपकाए जाने से पहले ढोल नगाड़ा बजाय गया। जंहा लोगों की भीड़ के सामने सामु यादव के घर के बाहर इश्तेहार चिपकाया गया। लोगों के जुबान पर पुलिस की कार्रवाई पर भी चर्चा दिख रही थी।

शनिवार को इस मामले में लिया गया था वारंट
 
पुलिस द्वारा कार्रवाई कर पीड़ित को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास कर रही इसका नतीजा है कि शनिवार को वारंट निर्गत होने के बाद सोमवार को आरोपी के घर इतिहास चिपका दिया गया। पुलिस की मानें तो अगले एक-दो दिन में कुर्की जब्ती की अनुमति न्यायालय से लेने की कोशिश की जाएगी। जानकारी हो कि 17 फरवरी को ठेकेदार संजीव कुमार को रंगदारी मांगने के मामले में गोली मार दी गई थी। इसके बाद पीड़ित पटना में जिंदगी व मौत के बीच जंग लड़ रहा है। वहीं मुख्य आरोपी सामु यादव फरार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post