यातायात के नियम तोड़ने पर जब छात्राओं ने दिया फूल तो हुये शर्मिंदा

-रामपुर थाना क्षेत्र के गया कॉलेज मोड़ पर चला सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

-रामपुर थानाध्यक्ष व पुलिस बल सहित छात्र-छात्राओं ने लोगों को सिखायी गांधीगिरी

युवा शक्ति संवाददाता

--------------------------

गया। जिले में प्रतिदिन सभी थाना क्षेत्र में यातायात के नियम तोड़ने वालों व मास्क ना लगाने वाले के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा हे। इसके लिए चेकिंग के दौरान प्रतिदिन जिले में एक सौ से अधिक लोग जुर्माना देतें है। बावजूद इसके लोग नियमों का पालन नही करते है। इसी को लेकर रविवार को गया कॉलेज रामपुर मोड़ के पास सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें रामपुर थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंह व पुलिस बल के साथ रहे कॉलेज के छात्र-छात्राये यातायात के नियम तोड़ने वाले जो हेलमेंट नही लगाये हुये बाइक से जा रहे थें । इसके अलावे वैसे लोग जो सीटबेल्ट ना लगाकर कार चला रहे थें। ऐसे लोगों को विनम्रता पूर्वक उतर कर उन्हे गुलाब के फूल भेंट किया। और आगे से नियम ना लोड़ने के आग्रह किये।

नियम तोड़ने पर जुर्माना के जगह फूल मिलने पर हुये शर्मिंदा

नियम तोड़ने पर जुर्माना होने की आशंका से कितने लोग पुलिसबल  को देख पीछे ही  मुड़ गये वही कुछ लोग जब आगे बढे तो छात्र-छात्राये व पुलिस बल ने उन्हे विनम्रता के साथ रूकवाया और गुलाब का फूल देकर आगे से ऐसी गलती ना करने की बात कही। गुलाब का फूल मिलते ही लोग  शर्मिेदा हो गये। कितनों ने तो अपने चेहरे भी छुपाने की कोशिश की। लेकिन बच्चो का यह प्रयास का असर तभी होगा जब सभी लोग अपनी जिम्मेबारी को समझे और नियम का पालन करें।

ADVERTISEMENT

Post a Comment

Previous Post Next Post