किसान बिल के विरोध में कांग्रेस की पदयात्रा 15 फरवरी को

-15 फरवरी को होने वाले पदयात्रा की तैयारी को लेकर हुयी कांग्रेस की बैठक 

युवा शक्ति संवाददाता

--------------------------

गया। जिले में 15 फरवरी को किसान बिल के विरोध में होने वाली पदयात्रा को लेकर रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय राजेंद्र आश्रम के प्रांगण में  एक बैठक हुयी। जिसमे जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों  ने भाग लिया। बैठक में जिलाध्यक्ष चन्द्रीका प्रसाद यादव न्ो कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम किसान विल को वापस लेने हेतु प्रखंडों मे वार्ता, पदयात्रा या समेलन कर किसानों को जोड़ने एवं बिल के विषय में बतलाने पर बिचार बिमर्श किया गया। उन्होने कहा कि प्रभारी लोग अपने अपने प्रखंड में कार्यक्रम प्रखंड अध्यक्ष से मिलकर सामंजस्य बनाकर करें।

16 किलोमीटर की होगी यह पदयात्रा

जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह पदयात्रा 15 फरवरी को सुबह 10 बजे गांधी मंडप में शुरू होकर रायकाशी नाथ मोड़ होते, बाटा मोड़, बैरागी होते चाकंद होते हुए बेला के नेयामत पुर किसान नेता स्व. पंडित ब्रिजनंदन शर्मा जी के प्रतीमा पर पुष्प माला चढाने के बाद समाप्त किया जायेगा।इस पदयात्रा में प्रदेश के नेताओं के अलावा जिला  के पूर्व मंत्री ,पूर्व विधायक, जिला के पदाधिकारी गण, सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के साथ हजारों किसान एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। बैठक मे बिजय कुमार मिठु, प्रदीप शर्मा, मोहम्मद खैरुद्दीन, रामप्रमोद सिंह, युगल किशोर सिंह, धर्मेन्द्र निराला ,बावुलाल सिंह, कमलेश चंद्रवंशी, बिद्मा शर्मा, मदीना खातुन, अशोक सिंह,दामोदर गोस्वामी,सुनिल राम सहित अन्य लोग शामिल हुये।

ADVERTISEMENT

Post a Comment

Previous Post Next Post