युवा शक्ति संवाददाता
----------------------
हाजीपुर। महागठबंधन के आह्वान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर शनिवार को राज्यव्यापी मानव श्रृंखला का हाजीपुर व्यापक असर दिखा हाजीपुर के त्रिमूर्ति चौक से समाहरणालय परिसर तक भाकपा माले,माकपा व राजद के सैकड़ों नेताओं कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाया। इस मानव श्रृंखला में भाकपा माले नेता विशेश्वर प्रसाद यादव दीनबंधु प्रसाद रामबाबू भगत रामनाथ सिंह, मोहम्मद निजामुद्दीन, मोहम्मद शमशाद खान, पवन कुमार यादव सीपीआई के जिला सचिव अमृत गिरी, सीपीएम के जिला सचिव राज नारायण सिंह, राजेंद पटेल सुरेंद्र प्रसाद सिंह, संगीता देवी उमेश चंद्र पटेल, अधिवक्ता ममता राय, संजीव कुमार सहित सैकड़ों वामपंथी नेताओं ने लंबा मानव श्रृंखला बनाकर देश विरोधी कृषि कानून को हटाने को लेकर तथा कारपोरेट गुलामी की ओर ले जाने वाला देश को खाद्यान्न संकट में धकेलने वाले तीनों कालाकृषि कानूनों की वापसी किसान आंदोलन पर भाजपाई गुंडों द्वारा जारी हमले पर रोक लगाने किसान नेताओं पर ला दे गए झूठे मुकदमे की वापसी की मांग से संबंधित नारा लगाया गया। नेताओं ने तीनों काला कानूनों की वापसी किसान नेताओं पर से झूठे मुकदमे की समाप्ति तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया।
इसके साथ ही हाजीपुर जंदाहा रोड के अक्षयवत राय नगर स्टेशन पर कामरेड ज्वालाकुमार, लाला प्रसाद सिंह उसी एनएच पर चक सिकंदर के पास भाकपा माले जिला सचिव योगेंद्र राय, उमेश महतो गुरुजी चौक से जंदाहा तक रामबाबू पासवान, सुनील शाह, जवाहर ठाकुर, मोहम्मद खलील भगवानपुर अड्डा चौक से इमादपुर चौक तक माले नेता पवन कुमार सिंह, शीला देवी दसई महतो, चितरंजन सिंह सीपीएम नेता मदन महाराज राम जी राम, विजय महाराज के नेतृत्व में लालगंज के तीनपुलवा चौक पर माले नेत्री प्रेमा देवी डॉक्टर बी सिंह त्रिभुवन राय वैशाली में भाकपा माले के किसान नेता पूर्व मुखिया रामचंद्र राय राम नरेश गिरी आदि के नेतृत्व में इन्हीं मांगों के समर्थन में मानव श्रृंखला बनाया गया।
ADVERTISEMENT
Post a Comment